पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम आयोजित

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में एमडीयू की जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता शुक्ला ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। प्रो. आशा शर्मा ने भी विद्यार्थियों को विज्ञान में रुचि लेने को कहा।

प्रो. विनीता शुक्ला और प्रो. आशा शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए प्रयोग और व्यावहारिक विज्ञान गतिविधियां बचपन में ही विज्ञान की दुनिया से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने बच्चों को घर पर छोटे-छोटे प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शिक्षकों से विद्यालय की प्रयोगशाला में बच्चों को विज्ञान के प्रयोग सरल व रोचक ढंग से कराने को कहा। उन्होंने विज्ञान का ज्ञान बढ़ाने के लिए तकनीकी के तरीके अमल में लाने को कहा। प्राचार्य राजेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सोनिया श्रेय, नीतू शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।