ट्रेंड्स - 2024 विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन 8-9 मार्च को

ट्रेंड्स - 2024 विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन 8-9 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) 8-9 मार्च को ट्रेंड्स - 2024 विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन की कंवीनर प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि ट्रेंड्स - 2024 राष्ट्रीय सम्मेलन में- टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, न्यू एज मैनेजमेंट, डाइवर्सिटी एंड सोशल इन्क्लूशन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर मुख्य फोकस रहेगा। डॉ. सौरभ कांत इस राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन सचिव तथा डॉ. गरिमा दलाल, डॉ. कर्मवीर श्योकंद व डॉ. नीत निंबरान सह आयोजन सचिव हैं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी 2024 तक करवाया जा सकता है तथा पेपर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 फरवरी रहेगी। पेपर की स्वीकृति तथा कांफ्रेंस फीस जमा कराने की तिथि 29 फरवरी होगी। यह राष्ट्रीय सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा।