डेंगू से बचाव मुहिम में जनता के लिए आशा की किरण बनी "नई सोच": करण कपूर

डेंगू से बचाव मुहिम में जनता के लिए आशा की किरण बनी

होशियारपुर: होशियारपुर में बढ़ रहे डेंगू की रोकथाम के लिए सामाजिक संस्था "नई सोच" की तरफ से शुरु किए गए फागिंग अभियान ने जनता में एक नई आशा की किरण जगाई है। क्योंकि एक तरफ जहां नगर प्रशासन इस मुहिम में फिसड्डी साबित हो रहा है वहीं नई सोच द्वारा शहर में बिना किसी भेदभाव के फागिंग करवाई जा रही है तथा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद खुद इस अभियान में अग्रणीय होकर फागिंग की कमान संभाले हुए हैं। मुहिम संबंधी जानकारी देते हुए नई सोच के शहरी प्रधान उद्योगपति करण कपूर ने बताया कि संस्था द्वारा बिना किसी भेदभाव और जनता की सूचना पर उनके इलाके में पहुंचकर फागिंग करवाई जा रही है। भले ही वह कांग्रेसी हो, अकाली हो, आम आदमी पार्टी से संबधित हो या फिर किसी अन्य पार्टी से संबंधित इलाका हो, संस्था द्वारा निस्वार्थ एवं बिना भेद के टीम को वहां भेजा जा रहा है ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि संस्था के अध्यक्ष अश्विनी गैंद द्वारा खुद शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर जनता को जागरुक किया जा रहा है ताकि डेंगू के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 32 से सुरिंदर सिंह ग्रेवाल की सूचना पर टीम द्वारा फागिंग की गई और इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि शहर वासियों को सेहतमंद वातावरण मुहैया करवाने के इलए नई सोच ने उनके एक बार कहने पर ही फागिंग करवा दी। इसके लिए संस्था की पूरी टीम बधाई एवं सराहना की पात्र है। करण कपूर ने शहर निवासियों से अपील की कि जिन इलाकों में अभी तक फागिंग नहीं हुई है वहां के निवासी संस्था से संपर्क करें ताकि समय रहते फागिंग करके डेंगू के खतरे को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय प्रशासन एवं सरकार का जो रवैया है उससे जनता काफी परेशान है तथा ऐसे में हम सभी को अपने स्तर पर प्रयास करके इस नामुराद बीमारी से निजात पाने के लिए प्रयासरत होना होगा। इसलिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सभी का सहयोग जरुरी है और फागिंग डेंगू मच्छर के खातमें के लिए सटीक उपचार है। इसलिए बिना की शर्म एवं झिझक के उनकी संस्था से संपर्क करें। इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य एवं फागिंग टीम सदस्यों के अलावा विकास जुल्का, बलवीर सैनी, गोल्डी, हिमांशू, विनय कुमार, गुरमेल, किशन, सचिन हांडा आदि भी मौजूद थे।