भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान व अनमोल प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में लालनाथ हिंदू कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा ने की। प्राचार्य ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही
नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा भी है। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजु देशवाल ने कहा कि हम चाहे कोई भी भाषा क्यों न बोलते हो, लेकिन अपनी भावाभिव्यक्ति अपनी मातृभाषा में ही करते हैं।
इस भाषण प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मुस्कान व अनमोल प्रथम, मोहिनी व वृंदा दूसरे तथा गगन व गरिमा तीसरे स्थान पर रहे। रुचिका व अन्नु को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सुमन रानी, डॉ गीता देवी व डॉ सीमा रानी ने निभाई। इस दौरान कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुमन रानी सहित प्राध्यापक डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. प्रवीन शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. ज्योति, डॉ. सुमित व डॉ. सविता मौजूद रहे।