मानसिक स्वास्थ्य की अचूक औषधि है संगीतः डॉ. शरणजीत कौर

संगीतमय कार्यक्रम में घुंघरूओं और तबले की अद्भुत जुगलबंदी की पेशकश।

मानसिक स्वास्थ्य की अचूक औषधि है संगीतः डॉ. शरणजीत कौर

रोहतक, गिरीश सैनी। वैष्णव जन तो तेही कहिए जी - जब ये धुन पं. सुभाष घोष ने अपने स्वयं के ईजाद किए साज नव स्वर रागिनी पर छेड़ी तो पूरा टैगोर सभागार तालियों से गूंज उठा। मौका था कला एवं सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तथा नृत्यतरु डांस समिति द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम का। इसके साथ ही शास्त्रीय नृत्य के पारंगत अंतरराष्ट्रीय कलाकार पं. राजेंद्र गंगानी ने कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए जब अपने पैरो के घुंघरुओं और तबले की थाप की अदभुत जुगलबंदी पेश की तो सर्द मौसम में भी वातावरण उल्लासमय हो गया।
एमडीयू की प्रथम महिला तथा भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग की अधिकारी रेणु हुड्डा इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि संगीत आपकी मानसिक स्वास्थ्य के लिए अचूक औषधि है। उन्होंने कलाकारों को उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति ले लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों से भारतीय शास्त्रीय कलाओं से नई पीढ़ी परिचित होती रहनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि रेणु हुड्डा ने मदवि प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
पं. सुभाष घोष ने भजन रघुपति राघव राजा राम पर प्रस्तुति से भाव-विभोर किया। उन्होंने विभिन्न राग-रागनियों पर बेहतरीन प्रस्तुतियों से समां बांधते हुए गिटार पर उत्तर पूर्व भारत तथा पंजाब की लोक धुनों की भी खूबसूरत प्रस्तुति दी। तबले पर संगत जहीन खान तथा सिद्धार्थ चैटर्जी ने दी।
जयपुर घराना के प्रतिष्ठित नर्तक पं. राजेन्द गंगवानी ने शिव उपासना से नृत्य प्रस्तुति प्रारंभ कर, तीन ताल में प्रस्तुति, गणेश स्तुति वंदन समेत अन्य शास्त्रीय टुकडिय़ों पर शानदार प्रस्तुति दी। तुलसीदास के भजन पर नृत्य प्रस्तुति से श्रीम राम की नृत्य आराधना की तथा हनुमान लला को भी नृत्यांजलि अर्पित की। उनके भाव प्रवण भावाभिनव तथा चपल गति से नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य प्रस्तुति के दौरान तबला पर संगत पं. फतेह सिंह गंगानी, सारंगी पर मोहम्मद अयूब तथा हारमोनियम व गायन में संगीत समीउल्लाह खान ने दी।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, मॉडल स्कूल की प्राचार्य डॉ अरूणा तनेजा, इटली से आए प्रो मासियो पोंपियो, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, प्रो. सोनिया मलिक, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी रघुविन्द्र मलिक, विश्वदीपक त्रिखा, सुभाष नगाड़ा, मधु चोपड़ा, डॉ. वीना शर्मा, संजय कुमार, डॉ. प्रताप राठी सहित अन्य कला प्रेमी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंच संचालन रंगकर्मी सुजाता रोहिल्ला ने किया। आयोजन सहयोग एमडीयू छात्र एवं युवा कल्याण कार्यालय टीम ने किया।