अतिक्रमण करने व गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम ने कसा शिकंजा
नियमों की अवहेलना करने वालो के किए जा रहे चालान: निगमायुक्त

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम की एन्फोर्समेंट की टीमें अतिक्रमण करने व अवैध फलैक्स बोर्ड लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख्ती से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम की टीम द्वारा दिल्ली बाईपास, पावर हाउस, अशोका चौक, मेडिकल मोड़, कैनाल रेस्ट हाउस, छोटूराम चौक, शांतमई आदि स्थानो से अतिक्रमण हटवाते हुए अवैध रूप से लगाए गए बोर्ड, तख्त, तिरपाल, कुर्सियां, मेज आदि सामान जब्त किया गया। साथ ही, निगम की टीमो को प्रतिदिन मुख्य मार्गो का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाने और दोषियों के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगमायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि नगर निगम की टीमो को चौक-चौराहो पर लगे पोस्टर/बैनर तुरंत हटवाने तथा दोषियों के नियमानुसार चालान करने के निर्देश भी दिए गए हैं। नगर निगम की सफाई शाखा की टीम ने इसके अलावा मालगोदाम रोड की डेयरियो का भी निरीक्षण किया तथा गोबर बहाने वाले दो डेयरी संचालको के चालान किए गए।