नगर निगम ने चलाया स्वच्छता जागरूकता एवं विशेष सफाई अभियान

नगर निगम ने चलाया स्वच्छता जागरूकता एवं विशेष सफाई अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा नागरिकों और व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा सड़कों व बाजारों की गहन सफाई के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। ‘‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025’’ के तहत स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय सुभाष रोड तथा विशेष सफाई अभियान महाराजा अग्रसेन पार्किंग से लेकर वाल्मीकि चौक तक चलाया गया।

 

निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सुभाष रोड पर स्वच्छता जागरूकता के दौरान विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, दुकानदारों और आमजन से संवाद करते हुए दुकानों व प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबिन अवश्य रखने और कूड़ा इधर-उधर न डालने की अपील की। साथ ही, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर इसके स्थान पर पर्यावरण हितैषी बैग अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। इसके अलावा, महाराजा अग्रसेन पार्किंग से लेकर वाल्मीकि चौक तक विशेष सफाई अभियान चला कर सड़कों की सघन सफाई की गई।

 

विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने कहा कि स्वच्छता केवल निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। सभी को मिलकर ‘मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी’ के तहत शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लेना होगा। नागरिकों के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है।