नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियानः निगमायुक्त

नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियानः निगमायुक्त

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम द्वारा शनिवार को एक विशेष सफाई अभियान चलाकर गोहाना अड्डा से सुखपुरा चौक तक के क्षेत्र की सफाई की गई। निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि ये अभियान महामंडलेश्वर अन्भुतानंद सूर्यवंशी की टीम के साथ मिलकर चलाया गया, जिसका नेतृत्व विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने किया ।

डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि ‘‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025’’ को सफल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, स्वच्छता संदेश देते हुए आम जन को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा ऐसे विशेष स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर ही स्वस्थ शहर का आधार है। यदि नागरिक निगम के सहयोग करें तो रोहतक को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श शहर बनाया जा सकता है।

इस विशेष सफाई अभियान में सफाई निरीक्षक रमेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक संदीप तथा सलाहकार सलिल मेहता सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने इस सफाई अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया औऱ कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालने, खुले में कूड़ा न फेंकने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की।