नगर निगम ने 70 विज्ञापन साइटों के लिए निविदा मांगी

निगमायुक्त ने अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगर निगम ने 70 विज्ञापन साइटों के लिए निविदा मांगी

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि विज्ञापन शाखा के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विज्ञापन पोर्टल कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

 

निगमायुक्त ने बताया कि निगम कार्यालय द्वारा 70 साइट निविदा के लिए विज्ञापन पोर्टल पर अपडेट की गई हैं। नगर निगम क्षेत्र में विज्ञापन का कार्य करने की इच्छुक विज्ञापन एजेंसी/आमजन अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन https://ulb.project247.in कर, ऑनलाईन निविदा में भाग ले सकते हैं।

 

निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि विज्ञापन पोर्टल पर स्वयं को बिना रजिस्टर किए शापिंग माल, बड़े शोरूम, दुकानों व मकानों की छतों पर अवैध बड़े होर्डिंग/फ्लैक्स लगाने वालों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए जाएं। नोटिस के अनुसार ऐसे लोग 5 दिन के अंदर-अंदर अपना अवैध विज्ञापन स्वयं हटा लें अथवा स्वयं का डाटा पोर्टल पर अपडेट कर विज्ञापन की अनुमति के लिए आवेदन करें।

 

नगर निगम द्वारा अवैध होर्डिंग/फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालों के विरुद्ध हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट 1989, विज्ञापन नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। निर्धारित समय सीमा के अंदर जुर्माना न भरने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पत्र लिखा जा रहा है।

 

इस बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त मंजीत कुमार, कार्यकारी अभियंता नवीन कुमार, सहायक अभियंता सत्यव्रत, कनिष्ठ अभियंता ज्योति, नवनीत, हरदीप, श्रीकृष्ण सहित अन्य मौजूद रहे।