नगर निगम द्वारा फ्रेश वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ

प्रतिदिन 225 मीट्रिक टन ठोस कचरा होगा निस्तारित।

नगर निगम द्वारा फ्रेश वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम द्वारा शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से फ्रेश वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किया गया है। मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की मौजूदगी में इस प्लांट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने की।

 

निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस प्लांट द्वारा दैनिक उत्पन्न होने वाले 225  मीट्रिक टन ठोस कचरे को निस्तारित किया जाएगा। यह प्लांट वर्ष 2025–26 में 600 टीपीडी क्षमता के फ्रेश वेस्ट प्रोसेसिंग लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में महम, सांपला व कलानौर क्षेत्रों से प्रतिदिन लगभग 40–50 मीट्रिक टन कचरा भी इसी प्लांट में निस्तारित किया जाएगा।

 

निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि उन्नत तकनीक आधारित यह प्लांट शहर में स्वच्छता प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा प्रदान करेगा तथा कचरा निस्तारण क्षमता को कई गुना बढ़ाएगा।