नगर निगम ने सी एंड डी वेस्ट उठाने के लिए लगाए अतिरिक्त वाहन
नियमों की अवहेलना करने वालों के किए जा रहे चालानः निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा ‘‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025’’ के तहत शहर में सफाई कार्य व सौंदर्यीकरण कार्य कराए जा रहे है। इसके तहत मुख्य चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण, विशेष सफाई अभियान, चित्रकारी आदि कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ व्यक्तियों द्वारा मुख्य सड़कों, खाली प्लाटों व सार्वजनिक स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट डाले जाने के कारण वह क्षेत्र काफी गंदा दिखाई देता है तथा आमजन भी वहां कूड़ा डालना शुरू कर देते हैं।
इसके समाधान के लिए नगर निगम द्वारा सी एंड डी वेस्ट उठाने के लिए दो वाहन लगाये गए हैं, जो प्रतिदिन निगम क्षेत्र से सी एंड डी वेस्ट उठाकर, नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थान- जेल रोड, सुनारियां पर डालेंगे। निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण कर अवैध रूप से सी एंड डी वेस्ट डालने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। चालान के अलावा वेस्ट उठाने के दौरान लगने वाला हर्जा-खर्चा भी संबंधित से वसूला जायेगा।
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले सप्ताह अवैध रूप से मुख्य सड़कों, खाली प्लाटों व सार्वजनिक स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट डालने वालों के 10 चालान 65,000 रूपए के किए गए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सी एंड डी वेस्ट को सार्वजनिक स्थान या इधर-उधर न डालकर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही डाले।