निगमायुक्त ने निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम, रोहतक के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न तकनीकी एवं निर्माण संबंधित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने गांव गढ़ी बोहर में पार्क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

इसके पश्चात रैनकपुरा आदि क्षेत्र में विकास कार्यो का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा तकनीकी मापदंडों के आधार पर समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

इस दौरान निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की अनियमितता या मानकों का उल्लंघन न हो,इसके लिए संबंधित अधिकारी कार्यो का निरंतर निरीक्षण करें तथा अनियमितता पाये जाने पर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, सहायक अभियंता शांत सुहाग, कनिष्ठ अभियंता देवेन्द्र बेनीवाल आदि मौजूद रहे।