निगमायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

सफाई एवं सौन्दर्यीकरण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित।

निगमायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर में चल रहे डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों की सफाई, कूड़े के निस्तारण बारे गहन समीक्षा की गई। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्रत्येक वार्ड में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में आमजन की सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है, इसलिए निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। एक निजी स्कूल में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। स्कूली छात्रों कविता एवं संवादात्मक माध्यम से सूखे एवं गीले कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करने, गीले कूड़े से खाद बनाकर सदुपयोग तथा सूखे कूड़े से विभिन्न उपयोगी वस्तुएं बनाकर पुनः प्रयोग (री-यूज एवं रीसाइक्लिंग) की जानकारी दी गई।

निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता के साथ-साथ नगर निगम द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों आदि के सौन्दर्यकरण के कार्य जैसे फव्वारों का संचालन, लाइटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करना आदि किए जा रहे हैं। शहर को सुन्दर दिखाने के लिए पुलों व सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग एवं संदेश अंकित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई एवं सौंदर्यीकरण के सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि शहरवासियों को स्वच्छ, सुन्दर एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।