निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने स्कूली बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम द्वारा स्वच्छ रोहतक - स्वस्थ रोहतक जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
निगमायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य से जुड़ी आदत नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के मूल गुणों में से एक है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही सफाई, कचरा पृथक्करण और पर्यावरण संरक्षण की सही समझ दी जाए, तो वे जीवन भर इन आदतों का पालन करते हैं। बच्चों द्वारा अपनाई गई स्वच्छ आदतें न केवल उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि परिवार और समाज को भी सकारात्मक दिशा देती हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाने में बच्चों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस दौरान निगम सलाहकार सलिल मेहता व स्वच्छता टीम ने विद्यार्थियों के साथ कचरा प्रबंधन, गीले–सूखे कचरे के पृथक्करण, घर–विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था, कचरे से खाद निर्माण प्रक्रिया एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। अंत में विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वच्छता को दैनिक जीवन में शामिल कर स्वच्छ रोहतक - स्वस्थ रोहतक अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
Girish Saini 


