एमपी तिवारी का मुख्यमंत्री चन्नी को पत्र; नूरपुर बेदी में मक्की की क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजे की मांग

एमपी तिवारी का मुख्यमंत्री चन्नी को पत्र; नूरपुर बेदी में मक्की की क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजे की मांग
लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी।

रोपड़, 20 अक्टूबर, 2021: आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिखकर नूरपुर बेदी में मक्का की फसल को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है. उन्होंने सिंचाई के लिए पीने योग्य पानी और नलकूप उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस बाबत सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में 14 अक्टूबर को नूरपुर बेदी के ग्राम पचरंदा स्थित उनके आवास पर क्षेत्र की ख्याति प्राप्त हस्तियों से मुलाकात कर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.उन्होंने मुआवजे की मांग की है. हाल ही में नष्ट हुए मक्के के लिए प्राथमिकता के आधार पर। इसके अलावा उन्होंने नूरपुर बेदी में पेयजल और सिंचाई के लिए नलकूपों की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
इस संबंध में सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे रोपड़ के उपायुक्त को इन मुद्दों का जायजा लेने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दें ताकि लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा सके.