सांसद तिवारी ने शहीद गज्जन सिंह के परिवार के साथ साझा किया दुख

सांसद तिवारी ने शहीद गज्जन सिंह के परिवार के साथ साझा किया दुख

नूरपुर बेदी, 15 अक्टूबर, 2021: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान गज्जन सिंह के पारिवारिक सदस्यों पर शोक व्यक्त किया।
सांसद तिवारी ने शहीद के पिता चरण सिंह और शहीद की पत्नी हरप्रीत कौर के साथ दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद गज्जन सिंह के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता और दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। हालांकि पंजाब सरकार ने शहीद के परिवार को आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है, लेकिन उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को यह दुःख सहने का बल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
इस मौके पर उनके साथ पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, पंजाब युवा कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों व देसराज सैनी भी मौजूद रहे।