सांसद मनीष तिवारी ने गांव खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि भेंट कर शहीदों को किया याद

कहा: कांग्रेस शहीदों के विचारों पर चलकर समाज के कल्याण हेतु वचनबद्ध 

सांसद मनीष तिवारी ने गांव खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि भेंट कर शहीदों को किया याद

नवांशहर/बंगा, 23 मार्च: शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस दौरान उनके कांग्रेस के सीनियर नेताओं सहित स्थानीय लोग व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इस अवसर सांसद ने देश को आजाद करवाने हेतु हमारे शहीदों की महान कुर्बानियों को याद किया, जिनके बलिदानों की बदौलत आज हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीदों के विचारों पर चलकर समाज की भलाई के लिए काम करने हेतु वचनबद्ध है। उनका मानना है कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनके सपनों के भारत के निर्माण से ही होगी।

जहां अन्य के अलावा, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, जिला कांग्रेस प्रधान अजय मंगूपुर, पूर्व विधायक अंगद सिंह, जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सतवीर सिंह पल्लीझिक्की, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान सुमनप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह जिला परिषद सदस्य, ब्लाक प्रधान बंगा कुलवरन सिंह, ब्लॉक प्रधान औड़ राम दास सिंह, हरजीत जाडली चेयरमैन सेंट्रल कोपरेटिव बैंक नवांशहर, हरभजन भरौली, द्रवजीत पुनीया पूर्व चेयरमैन जिला मार्केट कमेटी, राजिंदर छिंदी, राजिंदर शर्मा, कलसी बेहराम, अमरजीत सिंह बिट्टा चेयरमैन नगर काउंसिल राहों, टिंकू घई पूर्व चेयरमैन नगर काउंसिल राहों, साबी कंगरूर, राज कुमार, युद्धवीर सिंह, बलवीर खामांचो, हरपाल सिंह पठलावा, नरिंद्र सिंह झिक्का, अमरीक सिंह सोढी भी मौजूद रहे।