सांसद मनीष तिवारी ने अलग-अलग विकास कार्यों के लिए बांटे 11 लाख रुपए के चैक
कहा - मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बगैर मानवीय विकास नहीं मुमकिन
रोपड़, 24 जुलाई: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास को लेकर अपनी वचनबद्धता के तहत अलग-अलग विकास कार्यों हेतु करीब 11 लाख रुपए की ग्रांट के चेक बांटे गए, जिनमें से 8 लाख रुपए शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास करना है और इस दिशा में वह लगातार अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल 11 लाख रुपयों में से 5 लाख रुपए गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार मेमोरियल कॉलेज और 3 लाख रुपए खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकास कार्यों व करीब 3 लाख रुपए गांव नंगल सिरसा में सोलर लाइटें लगाने हेतु जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बगैर मानवीय विकास मुमकिन नहीं है। इस दिशा में वह अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी करके लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
जहां अन्य के अलावा, लखबीर सिंह सैनी, प्रिंसीपल कुलविंदर सिंह माहल, प्रिंसीपल डॉ सतवंत कौर शाही भी मौजूद रहे।
City Air News 

