सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा ने किया लखीराम आर्य अडाप्शन एजेंसी का लोकार्पण
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के लोकसभा सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को लखीराम आर्य स्पेशलाईजड अडाप्शन एजेंसी का लोकार्पण किया। इस लोकार्पण अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन व नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल ने शिरकत की। अभी तक झज्जर, रोहतक व सोनीपत में कोई भी एजेंसी नहीं थी।
सांसद डॉ शर्मा ने अपनी सांसद निधि से एजेंसी को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं मेयर मनमोहन गोयल ने मांग अनुसार समस्त आश्रम में रोशनी के लिए सोलर लाइटों की व्यवस्था की बात कही। समाजसेवी राजेश जैन ने भी संस्था को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रबंधक समिति की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर लखीराम आर्य प्रबंधन समिति के प्रधान राजबीर छिक्कारा, युवराज, कुलदीप सिंधु, रविंद्र कुमार, राजरूप राठी, सुभाष सांगवान, हवा सिंह राठी, आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान राधाकृष्ण, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


