सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने किला रोड का दौरा कर सुनी व्यापारियों की पीड़ा
बेकसूर दुकानदारों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।

रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सोमवार को स्थानीय किला रोड बाजार की दुकानों में नगर निगम द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद पूरे बाजार का दौरा किया और व्यापारियों की पीड़ा सुनी। व्यापारियों ने सांसद को बताया कि इस तोड़फोड़ से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बेकसूर दुकानदारों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि किला रोड की दुर्दशा के लिए पूरी तरह से बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने इस पूरी कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अब व्यापारियों की रोजी-रोटी पर प्रहार कर रही है और बेकसूर व्यापारियों पर बुलडोजर चला रही है। इस तरह दुकानों पर बुलडोजर चलाना व्यापारियों के अधिकारों का हनन है। सांसद ने कहा कि दुकान में 3-4 फुट का छज्जा कानूनी रूप से अनुमत है, लेकिन सरकार ने दुकानदारों के साथ वादाखिलाफी कर सारे नियम-कानून दरकिनार कर दुकानों के शटर तक को नुकसान पहुंचाया।
इस दौरान मौजूद विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि अगर मार्केट में कोई काम कराना है, तो स्थानीय दुकानदारों से बातचीत करके सहमति बनाकर काम हो। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाजार में पहले किनारे पर लगे बिजली के खंभे सड़क के बीच में लगाए गए, फिर अब दोबारा इन खंभों को किनारे लगाने की बात कही जा रही है।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय पूरे शहर की बिजली लाइनों को अन्डरग्राउन्ड करने का प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसे 2014 में बीजेपी सरकार ने आते ही बंद कर दिया। उन्होंने मांग की है कि किला रोड की बिजली की पूरी लाइन अन्डरग्राउन्ड होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ के बाद नगर निगम के अधिकारी व स्थानीय बीजेपी नेता पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए हैं।
सांसद ने किला रोड स्थित भगत सिंह पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में यह पार्किंग बनवाई गई थी, जिसे बीजेपी सरकार ने आज तक शुरू नहीं होने दिया। जिन दुकानदारों ने पार्किंग के लिए जगह छोड़ी थी, उन्हें भी दुकानें नहीं दी गई। पार्किंग में भीषण गंदगी देखकर सांसद ने कहा कि किला रोड ही नहीं पूरे रोहतक शहर में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सड़क, गलियों, कॉलोनियों, प्रमुख बाजारों सहित किसी भी जगह बरसाती पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं है।
बॉक्स-
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राजस्थान के चुरू में बीते दिनों हुए लड़ाकू विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जाबांज स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधू के रोहतक स्थित निवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।