फर्रुखनगर-झज्जर-चरखी दादरी-लोहारू रेल लाइन जल्द बिछाने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

रेल मंत्री ने मांग पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

फर्रुखनगर-झज्जर-चरखी दादरी-लोहारू रेल लाइन जल्द बिछाने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने फर्रुखनगर-झज्जर-चरखी दादरी-लोहारू रेल लाइन जल्द बिछाने सहित रोहतक और हरियाणा से विभिन्न क्षेत्रों के रेल यात्रियों की मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा।

इन मांगों में प्रमुख रूप से फर्रूखनगर-झज्जर-चरखी दादरी-लोहारु रेल लाइन को जल्द बनवाने, झज्जर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने, रोहतक-दिल्ली के बीच बंद पड़ी 5 लोकल पैसेंजर ट्रेन दोबारा शुरू करने, रोहतक-रेवाड़ी, रोहतक-भिवानी, रोहतक-पानीपत रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, वाया सोनीपत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सोनीपत में कराने, लाखनमाजरा के आसपास के 15 गांवों के यात्रियों के लिए ट्रेन नंबर 54024, 54031, 54033, 14023, 14024 का ठहराव बहाल करने, सुधराना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 14705 (भिवानी-डाहर का बालाजी) और ट्रेन नंबर 14706 (डाहर का बालाजी-भिवानी) का ठहराव करने, उचाना (जींद) रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों - फरक्का एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव करने, रोहतक जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित कर 5 नये प्लेटफॉर्म व ऑटोमैटिक वाशिंग लाइन बनवाने, ट्रेन नंबर 12303/12304, 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा ट्रेन का विस्तार रोहतक-महम-हांसी के रास्ते हिसार तक करवाने, चंडीगढ-उदयपुर ट्रेन को वाया रोहतक-रेवाडी-अटेली-कुरुक्षेत्र-कैथल-जींद-नारनौल-रींगस रूट से संचालित करने, रोहतक-महम-हांसी तक एक जनशताब्दी या इन्टरसिटी ट्रेन और रोहतक-महम-हांसी के रास्ते दिल्ली तक ट्रेन शुरू करने, चंडीगढ़ - दिल्ली वाया जींद रोहतक एक नई ट्रेन शुरू करने, दिल्ली-सिरसा या भटिंडा तक इन्टरसिटी ट्रेन चलाई जाने, और सिरसा रेलवे स्टेशन तक पहुंच के रास्ते में सुधार कराने, उचाना (जींद) रेलवे स्टेशन पर आरओबी व अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, हांसी-महम-रोहतक लाइन पर पड़ने वाले गढ़ी, मुंढाल कलां, महम, बहलबा, मोखरा, मदीना, शहीद रामफल (बहु अकबरपुर), डोभ, भाली आदि सभी स्टेशनों पर खेतों की ओर जाने वाले बंद हुए रास्ते व नहरी पानी के नाले को बनवाने की मांग शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गंभीरता से दीपेन्द्र हुड्डा की सभी मांगों को सुना और उन पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।