सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की बधाई दी
कहा, संत शिरोमणि रविदास जी सामाजिक सुधार और समरसता के लिए आजीवन प्रयत्नशील रहे।
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बुधवार को गांव हुमायूंपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने संत रविदास का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और सभी को संत रविदास जयंती की बधाई दी।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा एकता, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उनके प्रेरक विचार, उपदेश और शिक्षा हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। संत रविदास द्वारा दी गई सीख समाज के लिए अनमोल धरोहर है। संत रविदास जी ने लोगों को कर्म की उपासना करना सिखाया। उन्होंने बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
सांसद ने “"जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात। रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।।” का उल्लेख करते हुए कहा कि समानता के पक्षधर संत रविदास ने सिखाया कि मनुष्य-मनुष्य में भेद नहीं किया जा सकता। संत शिरोमणि रविदास आजीवन सामाजिक सुधार और समरसता के लिए प्रयत्नशील रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
