शिक्षा और शोध को लेकर जीयू और प्रिस्यूड लाइफ साइंसेज के बीच हुआ एमओयू

शिक्षा और शोध को लेकर जीयू और प्रिस्यूड लाइफ साइंसेज के बीच हुआ एमओयू

रोहतक, गिरीश सैनी। रसायन विज्ञान और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीरवार को गुरुग्राम विवि ने प्रिस्यूड लाइफ साइंसेज प्रा लि के साथ एक एमओयू साइन किया। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक और अनुसंधान प्रयासों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों संस्थानों ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर संयुक्त शोध कार्यों और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। इस करार पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में प्रिस्यूड लाइफ साइंसेज प्रा लि के निदेशक,अजय सोनी और जीयू की तरफ से डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू ने हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस समझौते के तहत जीयू के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रिस्यूड लाइफ साइंसेज के वैज्ञानिकों के साथ शोध करने का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रिस्यूड लाइफ साइंसेज के वैज्ञानिकों को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के पात्रता मानदंड के अनुसार पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संयुक्त अनुसंधान पहल की जाएगी ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ विद्यार्थियों को मिल सके। इसके अलावा, शैक्षणिक-औद्योगिक लिंक विकसित करने के लिए समय-समय पर सेमिनार और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उद्योग विशेषज्ञों को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान प्रो. सरला बालचंद्रन, प्रो. धर्मेंद्र कुमार, प्रो. अमरजीत कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।