जीजेयू और फ्यूचर स्कूल्ज के बीच हुआ एमओयू
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के मुद्रण प्रौद्योगिकी विभाग और फ्यूचर स्कूल्ज, कोच्चि (केरल) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। जीजेयू की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा फ्यूचर स्कूल्ज की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रदीप कुलक्कडा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलसचिव डा. विजय कुमार, अंतर्राष्ट्रीय मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ओम प्रकाश सांगवान व मुद्रण प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्षा डॉ. वंदना ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर व प्रो. नमिता सिंह भी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह समझौता विवि के विद्यार्थियों को उद्योग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव और अंर्तराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इस एमओयू के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने और अपनी व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने का अवसर मिलेगा। दोनों संस्थान एक-दूसरे के संसाधनों के बेहतर उपयोग करते हुए कौशल आधारित प्रशिक्षण, प्लेसमेंट, शिक्षा एवं शोध पर ध्यान केंद्रित करेंगे। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने इस एमओयू को दोनों संस्थानों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
सीईओ प्रदीप कुलक्कडा ने कहा कि फ्यूचर स्कूल्ज, कोच्चि एक अग्रणी संस्था है जो मुद्रण उद्योग से जुड़े प्रशिक्षण एवं प्रमाणन कार्यक्रम संचालित करती है। यह भारत में एफओजीआरए (एफओजीआरए) इंटरनेशनल का एकमात्र आधिकारिक साझेदार है, जो अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणन कार्यक्रम उपलब्ध कराता है।
Girish Saini 

