जीजेयू और बीओएटी (एनआर) के बीच हुआ एमओयू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के विद्यार्थी अब देश के 4500 से अधिक उद्योगों से सीधे जुड़ कर इन उद्योगों में अप्रेंटिसशिप करने का मौका पा सकेंगे। योग्यता तथा कौशल के आधार पर ये विद्यार्थी इन उद्योगों में रोजगार भी हासिल करेंगे। इसके लिए गुजवि ने बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (उत्तरी क्षेत्र), कानपुर (बीओएटी, एनआर) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) किया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि ये एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बीओएटी (एनआर) केंद्र सरकार की एक स्वायत्त संस्था है। इसके साथ देशभर के 4500 से अधिक उद्योग पंजीकृत हैं और संस्था विद्यार्थियों को इन उद्योगों में मांग के अनुसार अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध करवाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी और कौशल व प्रदर्शन के आधार पर संबंधित उद्योगों में स्थायी रोजगार पाने का अवसर भी मिलेगा। जीजेयू की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व बीओएटी (एनआर) की ओर से उप निदेशक संदीप कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।