रोहतक में निकाली गई मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा

रोहतक, गिरीश सैनी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय सुभाष चौक से मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल व स्कूटर शामिल हुए। शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए यह यात्रा वापस सुभाष चौक पर सम्पन्न हुई। इस यात्रा के माध्यम से नागरिकों को 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत कहा कि कि राष्ट्रीय स्तर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। तीन चरणों में होने वाले इस अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त तक स्कूल व कॉलेज स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।