छात्राओं को नवाचार श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

छात्राओं को नवाचार श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सेंटर फॉर स्टार्टअप, इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन और यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में  'द इनजेनुइटी एक्सपो' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग से दीपिका एवं रितिका ने शिक्षा विभाग की छात्राओं को इस विषय पर जागरूक करते हुए 6 मार्च को होने वाली प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्राओं को इस नवाचार की श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनु बल्हारा, डॉ वरुणा, डॉ सरला, डॉ सुशील सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।