एमबीए के 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुईः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

एचएसबी में कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी।

एमबीए के 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुईः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) के एमबीए व एमकॉम के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है। कुलपति प्रो नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि अभी तक 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से देश की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों में नौकरियां प्राप्त हो चुकी हैं। अभी भी कई अन्य उद्योगों की ओर से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया 15 जुलाई तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एमबीए करने वाले लगभग 10-15 प्रतिशत विद्यार्थी अपने पारिवारिक व्यवसाय के साथ जुड़कर इंटरप्रेन्योर बनने को प्राथमिकता देते हैं जो देश व समाज के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो रहा है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस शानदार उपलब्धि के लिए एचएसबी के अधिष्ठाता व निदेशक समेत पूरी टीम एचएसबी को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस वर्ष 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने एचएसबी के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए अपनी रूचि दिखाई है। इन कंपनियों में पेप्सिको, विपरो, वरुण ब्रेवरीज, कोटक लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिरला इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडिया बुल फाइनेंशियल सर्विस, इंडसइंड बैंक, मास्टर ट्रस्ट, ऐक्सिस बैंक,बाएजुस एजुकेशन, केपीएमजी, डेलायड, मूडी इंडिया, अदानी पोर्ट्स, यस बैंक, वोडाफोन आदि शामिल है।