बीएमयू में आयोजित "प्लेसमेंट ड्राइव 2025" में 200 से अधिक विद्यार्थी चयनित

बीएमयू में आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि में एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित "प्लेसमेंट ड्राइव 2025" में लगभग 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

इस ड्राइव में विभिन्न संकायों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कंपनी प्रतिनिधियों ने कौशल, प्रतिभा और ज्ञान का आकलन करते हुए मौके पर ही 200 से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया। कई विद्यार्थियों को तत्काल जॉब ऑफर मिला, जबकि अन्य को आगामी चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया।

कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बाबा मस्तनाथ विवि सदैव अपने विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ व्यावसायिक रूप से भी सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि विव शिक्षा ही नहीं, बल्कि उद्योग जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों को वास्तविक करियर अवसर प्रदान करने में भी अग्रणी है।

प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अभिषेक ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मंच देता है। कार्यक्रम प्रबंधक सुनीता ने बताया कि उनकी संस्था सीएसआर के तहत कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में कार्य करती है। इस दौरान डीन मैनेजमेंट एंड कॉमर्स डॉ. अनिल, डॉ. जसप्रीत, डॉ. देवेंद्र, डॉ. मोनिका, डॉ. प्रीति, डॉ. शीतल, डॉ. राजरानी, डॉ. अनीता यादव, डॉ. सुनीता, डॉ. सवीन, डॉ. आशा सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।