काहनौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित जांच शिविर में 200 से अधिक की जांच हुई

काहनौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित जांच शिविर में 200 से अधिक की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एलिम्को कंपनी के सहयोग से काहनौर स्थित सामुदायिक केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित जांच शिविर में 200 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की जांच की गई। उपायुक्त के निर्देशानुसार गांव स्तर पर ही सहायक उपकरणों के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया।

गांव के सरपंच निशा व अन्य उपस्थितगण ने जांच शिविर आयोजन पर उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने कहा कि अब नागरिकों को सहायक उपकरणों की जांच के लिए रोहतक नहीं आना होगा। भारत सरकार से एलिम्को टीम के इंचार्ज विक्रम सोलंकी ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक जन को सभी प्रकार के उपकरण शीघ्र उपलब्ध हो पाएंगे।

भारतीय रेडक्रॉस समिति द्वारा 15 मई को प्रात: 9 बजे स्थानीय रेडक्रॉस भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर का आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह करेंगे। इस जांच शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के कानों की जांच करने के साथ-साथ उन्हें कॉलर, कमर बेल्ट, सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण के लिए जांच उपरांत सूची तैयार की जाएगी और आने वाले समय में उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस कैंप में जिले का कोई भी 60 वर्ष से अधिक आयु का वरिष्ठ नागरिक जांच करवा सकता है। जांच शिविर में आने वाले वरिष्ठ नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, मेडिकल, इन्कम सर्टिफिकेट व एक फोटो साथ लेकर आए।