स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की जांच
                            रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिशानिर्देशों अनुसार पुलिस स्मृति दिवस के तहत स्थानीय पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल व विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
शिविर में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की मुख्य रूप से ईसीजी, बीपी, शुगर, आंख, कॉन, लिवर व छाती रोग, दिमाग व रीढ़ की हड्डी रोग, दंत रोग, बीएमडी, पीएफटी आदि जांच की गई। इसके अलावा एक हेल्थ वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रतिदिन बढ़ रही बीमारियों की पहचान कर उनसे बचने के उपायों की जानकारी देना था।
इस दौरान डॉ. भूषण कथूरिया, डॉ. अमन रोहिल्ला, डॉ रमनीक भाटिया, डॉ ईशा पाहुजा, डॉ शिवानी नागपाल, डॉ भव्या, डॉ अपूर्वा व पुलिस अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
