निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से अधिक की जांच
आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाएं पात्र लोगः प्रीति बंसल

रोहतक, गिरीश सैनी। निखार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज तथा रोहित स्टील्स के संयुक्त तत्वावधान में रंश किआ और वी केयर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से मंगलवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, निखार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के एमडी एवं समाजसेवी राजेंद्र बंसल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित स्टील्स के एमडी रोहित बंसल एवं वी केयर अस्पताल के निदेशक राजकुमार कपूर उपस्थित रहे।
रंश किआ की एमडी प्रीति बंसल ने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें केंद्र सरकार द्वारा जनता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित जन का आह्वान किया कि पात्र लोग भारत सरकार की आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाएं।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। एमडी मेडिसिन डॉ. रोहित अरोड़ा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज यादव, ईएनटी टीम में डॉ पुष्कर व डॉ नीरू और सामान्य सर्जन डॉ. श्याम नागपाल ने ओर्थो सहित नेत्र, कान, गला संबंधी जांच की और उचित परामर्श दिया। साथ ही, मधुमेह, रक्तचाप तथा हीमोग्लोबिन आदि की भी जांच की गई।
मुख्य अतिथि राजेंद्र बंसल ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, क्योंकि यह केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा है। विशिष्ट अतिथि रोहित बंसल ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजकुमार कपूर ने कहा कि किसी भी बीमारी का शुरुआत में ही पता लगाने के लिए इस प्रकार के शिविर जरूरी है।