भारतीय राजनीति का रिकॉर्ड तोड़ मोदी बनेंगें तीसरी बार प्रधानमंत्री: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर

भारतीय राजनीति का रिकॉर्ड तोड़ मोदी बनेंगें तीसरी बार प्रधानमंत्री: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा पॉवर हाऊस चौक स्थित तिकोना पार्क पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महामण्डलेश्वर बाबा कर्ण पुरी के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शिविर का शुभारंभ किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर मनमोहन गोयल, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। शिविर की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने की। इस रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश पहले है, बाकि सब बाद में आता है। उन्होंने कहा कि आज तक कोई लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बना है, लेकिन भारतीय राजनीति का रिकॉर्ड तोड़ कर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जी-20 का सफल सम्मेलन और अब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक से राजनीति में बड़े बदलाव आएंगे।

इस दौरान हरिओम भाली, अमित सैनी, मनीष, लोकेश शर्मा, अनिल भारद्वाज, चाचा नाथी, जेपी गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।