हुसैनीवाला शहीदी स्मारक को 6.50 करोड़ रुपए की लागत से टूरिस्ट हब बनाने का प्रोजेक्ट विधायक पिंकी ने करवाया शुरू 

कहा, यहां लाइड एंड साउंड शो, वाटर लेजर, फेसिलिटेशन सेंटर, बाहर से आने वाले लोगों के लिए कमरे तैयार होंगे

हुसैनीवाला शहीदी स्मारक को 6.50 करोड़ रुपए की लागत से टूरिस्ट हब बनाने का प्रोजेक्ट विधायक पिंकी ने करवाया शुरू 

फिरोजपुर: बार्डर डिस्ट्रिक्ट फिरोजपुर को एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट की शुरूआत रविवार को विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने हुसैनीवाला शहीदी स्मारक पहुंचकर करवाई। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हुसैनीवाला पर्यटन के मामले में काफी आगे निकल जाएगा और यहां दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए काफी कुछ होगा। रिट्रीट सैरेमनी के बाद लोग यहां पर कई तरह की गतिविधियों का लोग हिस्सा बन सकेंगे।


विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार की तरफ से 6.50 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई है और इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की तरफ से जारी की गई एक करोड़ रुपए की ग्रांट पहले से ही है। इससे हुसैनीवाला स्मारक का कायाकल्प किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम की कंपनी ट्राईकलर इंडिया सकहॉसपियल प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर जारी कर दिए गए हैं।


उन्होंने कहा कि यहां पर लेजर लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की जाएगी, जिसके तहत हमारे शहीदों की जीवनगाथा के बारे में यहां रोजाना शो चलेगा। लोग लेजर लाइट एंड साउंड शो के जरिए रोमांचक तरीके से शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा एक वाटर लेजर भी चलेगी, जिसके तहत पानी के ऊपर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बारे में अलग-अलग प्रकार की चित्रकारी उकेरी जाएगी। इसी तरह यहां पर एक फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां लोगों को स्मारक के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। लोगों के आवास का प्रबंध करने के लिए यहां पर कमरे भी बनाए जाएंगे और पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण करके कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बार्डर और शहीदी स्मारक पर आने वाले लोगों को इस प्रोजेक्ट के कंपलीट होने के बाद एक अलग अनुभव का अहसास होगा। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर अब बैकवर्ड एरिया नहीं रहा और जिस तरह से यहां लगातार प्रोजेक्ट आ रहे हैं, यह तेजी से विकसित हो रहे शहरों की सूची में शुमार हो गया है।


उन्होंने कहा कि फिरोजपुर जिले को एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिन पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से इस इलाके को आगे लाने के लिए लगातार कई प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं।