गिल्ली डंडा, घोड़ा कबड्डी, रस्सा-कस्सी में एमकेजेके की छात्राएं रही अव्वल

गिल्ली डंडा, घोड़ा कबड्डी, रस्सा-कस्सी में एमकेजेके की छात्राएं रही अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित रंग-तरंग कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोक खेलों में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एमकेजेके की छात्राओं ने गिल्ली डंडा, घोड़ा कबड्डी, टूग्गे तथा रस्सा-कस्सी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बीज्जों खेल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता खिलाड़ियों ने कुल 23 हजार रुपए इनाम राशि के रूप में प्राप्त किए। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान कल्चरल एक्टिविटी इंचार्ज नीरज, डॉ मुकेश गोयत, डॉ कुसुमलता तथा डॉ रेखा मौजूद रही।