शूटिंग प्रतियोगिता में छाई एमकेजेके की छात्राएं

शूटिंग प्रतियोगिता में छाई एमकेजेके की छात्राएं

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की विमेन शूटिंग चैंपियनशिप में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्राओं प्रियंका, ज्योति और उमा ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। 10 मीटर राइफल शूटिंग में काजल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने विजेता खिलाड़ियों और टीम इंचार्ज संगीता दलाल को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।