निगम सदन में विपक्षी पार्षदों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने आप सरकार विधायकों की खोली पोल-रजनीश धीमान

मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर निगम सदन में साबित हुई सिर्फ रबड़ की मोहर–रतड़ा/सिक्का

निगम सदन में विपक्षी पार्षदों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने आप सरकार विधायकों की खोली पोल-रजनीश धीमान

लुधियाना, 27 दिसंबर, 2025: निगम सदन में विपक्षी पार्षदों के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर भाजपा की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। इस विषय पर भाजपा कार्यालय दुगरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रधान रजनीश धीमान ने की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर निगम में भाजपा की विपक्ष की नेता पूनम रतड़ा तथा उप नेता रोहित सिक्का विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रजनीश धीमान ने कहा कि गत दिनों आयोजित नगर निगम की बैठक में आप सरकार के विधायकों ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी विपक्षी पार्षद को अपनी बात रखने का अवसर नहीं दिया गया और विधायकों ने मनमर्जी से प्रस्ताव पारित कर दिए। धीमान ने कहा कि यह सीधे तौर पर लोकतंत्र का हनन है।

रजनीश धीमान ने मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पार्षदों की मान-मर्यादा की रक्षा करना मेयर की जिम्मेदारी होती है। लेकिन बैठक के दौरान मेयर ने वही किया, जो आप विधायकों ने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर निगम सदन में केवल “रबड़ की मोहर” बनकर रह गईं।

उन्होंने आगे कहा कि आप सरकार लुधियाना नगर निगम का दायरा बढ़ाने के लिए करीब 100 नए गांवों को शामिल करने जा रही है, जबकि नगर निगम के पास पहले से शामिल क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त फंड नहीं है। पुराने क्षेत्रों में टूटी सड़कों, सीवरेज व्यवस्था और पेयजल संकट जैसी समस्याएं पिछले चार वर्षों में हल नहीं हो सकीं। ऐसे में नए गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन कहां से आएगा, इस पर नगर निगम कमिश्नर को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा की विपक्ष की नेता पूनम रतड़ा ने कहा कि उनके वार्ड में पीने के पानी में गंदा पानी आ रहा है। इस संबंध में उन्होंने मेयर को लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां आप सरकार के पार्षद हैं, वहां काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।

भाजपा उप नेता रोहित सिक्का ने कहा कि आज आप सरकार के विधायक छोटे-छोटे कार्यों का उद्घाटन करने में व्यस्त हैं, जबकि निगम सदन में विपक्षी पार्षदों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला महामंत्री सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली, जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, प्रेस सचिव डॉ. सतीश कुमार, सोशल मीडिया सचिव राजन पांधे, कशिश रतड़ा, मोहित सिक्का और दीपु शर्मा भी मौजूद रहे।