मीडिया का मिशन सिर्फ खबर देना नहीं, समाज को सही राह दिखाना भी हैः डॉ. अमित आर्य
चौथा राष्ट्रीय मीडिया संवाद संपन्न।

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि में आयोजित चौथा राष्ट्रीय मीडिया संवाद–2025 कार्यक्रम ऊर्जा और वैचारिक समृद्धि के साथ संपन्न हुआ। एआई के युग में गलत सूचना और दुष्प्रचार की चुनौतियां विषय पर केन्द्रित इस दो दिवसीय शैक्षणिक आयोजन में देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान डिजिटल युग में तेजी से फैल रही फेक न्यूज़, दुष्प्रचार और उसके समाज, लोकतंत्र तथा पत्रकारिता पर पड़ने वाले प्रभावों पर गंभीर चर्चा हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समापन सत्र का शुभारंभ किया।
जीयू के कुलपति डॉ. संजय कौशिक, डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. अमित आर्य, वरिष्ठ पत्रकार शालिनी कपूर, धर्मेंद्र सिंह, जीयू कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर सहित अन्य विशेषज्ञों ने समापन सत्र को संबोधित किया।
डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. अमित आर्य ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम छात्रों को विचारशील एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया का मिशन सिर्फ खबर देना नहीं, समाज को सही राह दिखाना भी है। उन्होंने जीयू की इस शैक्षणिक पहल की सराहना की और पत्रकारिता जगत के अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए ।
कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि एआई के दौर में मीडिया की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। तकनीकी उपकरणों के साथ-साथ नैतिकता, तथ्य-जांच और पारदर्शिता को प्राथमिकता देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को डिजिटल साक्षरता और क्रिटिकल थिंकिंग की शिक्षा देकर ही गलत सूचना और दुष्प्रचार की चुनौती का समाधान किया जा सकता है।
वरिष्ठ पत्रकार शालिनी कपूर व धर्मेंद्र सिंह ने भी फेक न्यूज़, एआई युग में दुष्प्रचार, पत्रकारिता की नैतिकता और जनहित में मीडिया की भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान विवि अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और देशभर से आए मीडिया विशेषज्ञ मौजूद रहे।