अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली आयोजित

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज़ (सीडीएस) द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि समावेशी समाज का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक संवेदनशील भूमिका निभाए। उन्होंने बताया कि विवि दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास, आत्मनिर्भरता तथा वित्तीय स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस दौरान सीडीएस के विद्यार्थियों ने एक प्रभावशाली शॉर्ट प्ले प्रस्तुत किया, जिसमें दिव्यांगजनों के अधिकारों, समान अवसरों और समावेशी वातावरण की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। सीडीएस की निदेशक प्रो. प्रतिमा देवी ने बताया कि केंद्र द्वारा शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देकर दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बहुआयामी पहल की जा रही हैं।

विवेकानंद पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक ने सीडीएस की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रयास विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। कार्यक्रम में सीडीएस के शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और रैली को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।