हिंदू कॉलेज में डॉ मंगल सैन को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

हिंदू कॉलेज में डॉ मंगल सैन को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में संस्थापक एवं हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ मंगल सैन की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने की। प्रारंभ में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित कॉलेज स्टाफ द्वारा डॉ मंगल सैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा ने स्वागत संबोधन में डॉ मंगल सैन के योगदान को याद किया। महामंत्री संजय आहूजा ने डॉ मंगल सैन के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। प्रधान श्याम कपूर ने डॉ. मंगल सैन सहित संस्था के सभी अध्यक्षों को स्मरण करते हुए उनके योगदान को याद किया। डॉ. अंजु देशवाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान अजय निझावन, जतिन लूथरा, भारत भूषण बठला, गुलशन धींगड़ा, डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, अनिला बठला, डॉ. पूजा चावला सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।