माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थियों ने ली रैगिंग के खिलाफ शपथ

माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थियों ने ली रैगिंग के खिलाफ शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा सुनेजा ने नए सत्र में प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करते हुए रैगिंग को एक सामाजिक अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है, जो विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है।

इस दौरान यूजीसी की वेबसाइट से रैगिंग-विरोधी डॉक्यूमेंट्री और लघु फिल्में दिखाई गई। अंत में सभी विद्यार्थियों ने रैगिंग के खिलाफ शपथ ली कि वे न स्वयं रैगिंग करेंगे, न ही किसी को करने देंगे और जरूरत पड़ने पर इसकी रिपोर्ट करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. के.के. शर्मा, डॉ. अनिता, डॉ. पूजा गुलाटी एवं डॉ. संजय कुमार सहित शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हुए।