होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का 15 वां वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह महामंडलेश्वर डॉ परमानंद एवं महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि, साहिल अग्रवाल ने कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मेयर मनमोहन गोयल तथा अति विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र जैन व विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद जैन, विजय मित्तल व मुकेश मंगल के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
ट्रस्ट के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अतिथियों ने खूब सराहा। ट्रस्ट के प्रधान नरेश जैन ने स्वागत संबोधन किया और संयोजक पवन गोयल ने प्रगति एवं बजट रिपोर्ट प्रस्तुत की।
ट्रस्ट द्वारा होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट चेयरमैन हरी प्रकाश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।