मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग में हैप्पीट्यूड लेबोरेटरी के सहयोग से एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, विभाग के दो पूर्व छात्रों - डॉ. मंदीप, स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट और अमन मलिक, काउंसलर (पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट) ने शिरकत की।
प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो. अंजली मलिक ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम संयोजक और एलुमनी सेल इंचार्ज प्रो. दीप्ति हुड्डा ने वक्ताओं का परिचय कराया और कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला।
डॉ. मंदीप ने खेलकूद से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर गहन चर्चा की। उन्होंने चोट, पोस्ट-इंज्यूरी डिप्रेशन और प्रदर्शन दबाव जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए सकारात्मक और संतुलित मानसिकता बनाए रखने पर जोर दिया।
अमन मलिक ने विभिन्न प्रकार की साइकोथेरपी को रेखांकित करते हुए सही थेरेपी चुनने के तरीके और केस स्टडी के माध्यम से काउंसलिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने वैवाहिक विवादों में काउंसलिंग की आवश्यकता और गलत धारणाओं को सुधारने के उपाय भी समझाए।
दोनों वक्ताओं ने छात्रों के काउंसलर बनने के लिए आवश्यक कौशल और करियर अवसरों के बारे में किए सवालों के जवाब दिए। सत्र संचालन छात्रा प्राप्ति ने किया। डॉ. बिंदु कुमारी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. सर्वदीप कोहली और डॉ. शशि रश्मि सहित शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।