5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कुलपति को सौंपा ज्ञापन

5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कुलपति को सौंपा ज्ञापन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिपिकीय वर्ग ने बुधवार को 5 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कुलपति को ज्ञापन सौंपा। लिपिकों की मांग कार्य व योग्यता के आधार पर न्यूनतम वेतन 19900 से बढ़ाकर 35400 करने की है। 

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी, हरियाणा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य दीपक जांगड़ा ने बताया कि मांगों को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी, हरियाणा के बैनर तले 18 जून को करनाल में हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री का आवास घेराव कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बाठला व करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने 4 जुलाई तक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाकर मांग को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था। आश्वासन के बाद क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी, हरियाणा ने फैसला लिया था कि यदि सरकार 4 जुलाई तक मांगों को पूरा नहीं करती तो प्रदेश के सभी लिपिक 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसे लेकर विश्वविद्यालय के लिपिकों ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समस्त लिपिक वर्ग तथा अन्य सभी कैडरों के समस्त कर्मचारी, गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा, महासचिव पुनीत खुराना मौजूद रहे।