दोआबा कॉलेज जालंधर में 7-दिवसीय विशेष एनएसएस कैम्प समाप्त
जालंधर, 23 जनवरी, 2026: दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा देश में डिजीटल साक्षरता में युवाओं की भूमिका पर आधारित 7-दिवसीय विशेष एनएसएस कैम्प का समापन्न समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. सुरजीत लाल (कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी)- सैक्रेटरी रेड क्रॉस सोसाईटी जालन्धर बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह-संयोजन एनएसएस, प्रोग्राम अफसरों और एनएसएस के स्वयं सेवकों ने किया ।
अपने सम्बोधन में डॉ. सुरजीत लाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रता से कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का यत्न करना चाहिए । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कभी भी असफलतों, नाकारात्मक सोच एवं आलोचना से घबराना नहीं चाहिए बल्कि साकारात्मक विचारधारा को अपना कर हर रूकावट को पार करना चाहिए । डॉ. अर्शदीप सिंह ने इस दौरान इस विशेष 7-दिवसीय एनएसएस कैम्प में करवाई गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने एनएसएस के स्वयं सेवकों को निष्काम सेवा भाव से समाज के कल्याण उत्थान के कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कॉलेज की एनएसएस टीम की सराहना की जिन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया ।
इस दौरान इस कैम्प में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले एनएसएस के स्वयं सेवकों, विद्यार्थी लक्ष्य को बेस्ट मेल वालंटियर और प्रियंका बेस्ट फिमेल वालंटियर के र्स्टीफिकेट से सम्मानित किया गया ।
रेड क्रॉस सोसाईटी के तरफ से 5 एनएसएस के स्वयं सेवकों विद्यार्थी- सिद्धार्थ, पूजा, लक्ष्य, प्रियंका और विवेक को सम्मानित किया गया । डॉ. राकेश कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया ।
City Air News 

