राज्य बाल आयोग के सदस्य ने किया सिरतार, अर्पण व श्रवण संस्थाओं का दौरा

राज्य बाल आयोग के सदस्य ने किया सिरतार, अर्पण व श्रवण संस्थाओं का दौरा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मांगे राम ने स्थानीय सिरतार, अर्पण व श्रवण संस्थाओं का दौरा कर इन संस्थानों में रह रहे बच्चों को मिल रही सुविधाओं को जांचा। इन सभी संस्थाओं में दिव्यांग व विशेष श्रेणी के बच्चे रह रहे हैं।

 

आयोग के सदस्य ने संस्थानों के कर्मचारियों को और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश कौशिक ने भी बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

आयोग के सदस्य मांगे राम शर्मा ने कहा कि प्रकृति सभी को कोई न कोई प्रतिभा अवश्य देती है, बस आवश्यकता है उसे निखारने के अवसरों की। उनकी मानसिक स्थिति उन्होंने स्वयं नहीं चुनी होती, बल्कि कुछ अज्ञात कारणों से वे सामान्य से भिन्न व्यक्ति के रूप में जन्म लेते हैं। उनके लिए अवसर और सुविधा का प्रबंध करना समाज की ही जिम्मेदारी है। इस दौरान सिरतार के प्रभारी एडी पासवान, संरक्षण अधिकारी मोनी व पूनम मौजूद रहे।