सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव हमायुंपुर पहुंच कर रोहित धनखड़ की हत्या पर शोक व्यक्त किया
पीड़ित परिवार को न्याय की बात कही।
रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शुक्रवार को गांव हुमायुंपुर निवासी बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ के निवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने दिवंगत रोहित के परिवारजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और उन्हें ढाँढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि रोहित हत्याकांड के दोषियों पर परिवार की संतुष्टि के मुताबिक कठोर कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। सांसद ने कहा कि दोषी बचे नहीं और कोई निर्दोष फंसे नहीं। इस दौरान उन्होंने आईजी रोहतक एवं एसपी भिवानी से भी बात की, अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2023 रिपोर्ट ने हरियाणा में ध्वस्त कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इस रिपोर्ट के हरियाणा देश में सबसे ऊंची अपराध दर वाले राज्यों में शामिल है।
उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा संगठित अपराध हरियाणा में हो रहा है। खुद प्रदेश की एसटीएफ ने बताया कि हरियाणा में 80 से अधिक संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, ड्रग्स की तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, जेलों से संगठित अपराध आदि को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराधों की बढ़ोतरी दर्शाती है कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ खोखली नारेबाजी कर रहे हैं, कार्रवाई नहीं।
Girish Saini 


