इंटर कॉलेज कुश्ती में हिंदू कॉलेज के मेघनाथ ने जीता स्वर्ण

इंटर कॉलेज कुश्ती में हिंदू कॉलेज के मेघनाथ ने जीता स्वर्ण

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के छात्र मेघनाथ ने एमडीयू द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मेघनाथ ने 67 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने विजेता खिलाड़ी को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्राध्यापकों ललिता एवं ममता ने भी विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।