शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया मीटिंग का आयोजन  

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया मीटिंग का आयोजन  

लुधियाना: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन दरेसी रोड स्थित गीता मंदिर में मंदिर कमेटी के प्रधान अतुल पारती,पार्षद अनिल पारती,असीम पारती,अंबर पारती की अध्यक्षता में किया गया | मीटिंग का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ के जयघोष से किया गया | 

मीटिंग में सरोज वर्मा,रोज़ी मक्कड़,प्रीति शर्मा,मंजू ग्रोवर,हरीश ग्रोवर राजिंदर टिंकी,लवली लेखी,जतिंदर नन्दा  ने  भोलेनाथ के भजनों का गुणगान किया | इस मौके मंदिर कमेटी के प्रधान अतुल पारती ने कहा कि कमेटी की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत खाने पीने के स्टाल लगाकर किया जायेगा।पार्षद अनिल भारती ने भगवान भोलेनाथ भाव के भूखे हैं। केवल एक लोटा जल से प्रसन्न होने वाले देवता हैं । उन्होंने सभी शहरवासियों से  बाबा भोलेनाथ जी की रथ यात्रा  में बढ़चढ़ कर भाग लेने की  अपील करते हुए कहा कि अगर भोलेबाबा से कुछ पाना है तो रथयात्रा में जरूर आएं।

चेयरमैन चरणजीत भार्गव  ने कहा कि यह शोभायात्रा दरेसी से दोपहर 3 बजे आरम्भ होगी जो प्रताप बाजार माता रानी चौक, घंटाघर चौक ,चौड़ा बाजार,निक्कमाल चौक, ख्वाजा कोठी चौक से होती हुई संगळा वाला शिवाला , वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। 
कमेटी के अध्यक्ष सुनील मेहरा ने कहा कि 10 मार्च को भगवान भोलेनाथ चांदी के रथ पर सवार होकर भगतों को दर्शन देंगे | उन्होंने कहा कि दरेसी से गंगा आरती के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा | शोभा यात्रा में 201 युवकों द्वारा माता रानी चौक,घंटाघर चौक,गिरजाघर चौक,साबुन बाजार,घासमंडी चौक,निक्कामल चौक,माता वैष्णो देवी चौक में ढोल नगाड़ो के साथ महाआरती करेंगे | 

महेश दत शर्मा  ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी सदस्य शोभा यात्रा में रथ के आगे स्वच्छ भारत अभियान के तहत यात्रा मार्ग की सफाई करते हुए चलेंगे | गुलशन टंडन,पवन लहर, ने कहा  कि घंटा घर चौंक ,मातारानी चौंक , संगलावला शिवाला में तीनों रथो की महाआरती की जाएगी जो कि देखने योग्य होगी राजीव टंडन  ने कहा कि बनारस से भगवान विशवनाथ के मंदिर से लाया हुआ चंदन भगतों को प्रसाद रूप में वितरित किया जायेगा ।

अश्वनी महाजन, व परवीन शर्मा ने कहा कि शिवरात्री की अगली मीटिंग 31 जनवरी को श्री ज्ञान स्थल मंदिर में परवीन बजाज रमेश गुंबर की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे शुरू होगी ।

इस अवसर पर उमा दत्त शर्मा, अमित गुप्ता, वंश गुप्ता, अंकुश गुप्ता, देवेंद्र तायल, राजेश उप्पल,   विशिष्ट कुमार काला,अश्वनी गोस्वामी, पवन मल्होत्रा, रामचंद्र, ओमप्रकाश,वेद भंडारी,राजू हंस,पप्पू नैयर, राहुल कालिया, हरेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, रमेश महाजन, सतीश नारंग, संजय गुप्ता, जीवन मेहरा,  पवन सिंगला, राजकुमार, अंजू बाला, मदनलाल, रविंद्र कुमार जय राम मिश्रा, अरुण कुमार, सुशील, संजय कुमार,महेश, साहिल कालिया, हार्दिक कालिया, शशिपाल कालिया, विनोद कुमार,राजीव टंडन, संजय गुप्ता,संदीप थापर गोरा आदि उपस्थित थे।