एमकेजेके में ध्यान कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आईक्यूएसी द्वारा हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से तीन दिवसीय ध्यान कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य ट्रेनर ब्रिगेडियर एम.एस. हुड्डा व फूल सिंह ने ध्यान का अर्थ, उद्देश्य एवं विधि के बारे में बताया और ध्यानाभ्यास करवाया।
सभी स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में तनाव प्रबंधन आवश्यक है।